स्वर्णमणी में हर्षोल्लास के साथ मनी आजादी की वर्षगांठ

0
38

कोलकाता : इएम बाइपास के निकट स्थित स्वर्णमणी के निवासियों ने वर्तमान वैश्‍विक महामारी के मध्य सभी आवश्यक एहतियात को ध्यान में रखते हुए देश की आजादी की 74वीं वर्षगांठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी। अपार्टमेंट के कार्यकारिणी सदस्यों के भरपूर सहयोग से महिला सदस्यों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 3 वर्ष के बच्चों से लेकर 74 वर्ष के बुजुर्गों तक ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडोत्तोलन के साथ हुआ। बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट के जरिए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कई आर्कषक चीजें प्रस्तुत की जिनमें आर्यमान डोकानिया व सान्निध्य डोकानिया द्वारा प्रस्तुत हेंड सेनीटाइजर मशीन व शिवेन गुप्ता द्वारा हवा में उड़ने वाले हेलीकॉपटर जैसी चीजें प्रस्तुत कर एवं बड़े-बुजुर्गों ने अपनी कविता के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त कर सबको प्रभावित किया। 7 महिलाओं की टीम द्वारा की गई सजावट से पूरा आयोजन स्थल तिरंगे के रंग में रंगा नजर आया और पूरा वातावरण आजादी के जश्‍न में डूबा हुआ प्रतीत हुआ ।

Advertisement