सौरभ के भाई स्नेहाशीष कोरोना संक्रमित

0
245

कोलकाता : बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ के भाई व सीएबी के सचिव स्नेहाशीष गांगुली कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इस बारे में पता चलने के बाद से सौरभ व उनका पूरा परिवार होम क्वारंटाइन में हैं। जानकारी की मानें तो बुधवार की रात को ही स्नेहाशीष की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टी हुई है। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से स्नेहाशीष की तबीयत खराब थी। उनका स्वैब टेस्ट किया गया था जिसके बाद वे कोरोना संक्रमित पाये गये। सौरभ अपने भाई के संपर्क में आये थे या नहीं राज्य स्वास्थ्य विभाग इसकी जाँच कर रहा है। आवश्यकता पड़ने पर उनका भी स्वैब टेस्ट किया जा सकता है।

Advertisement