विधायक की मौत का मामला : राष्ट्रपति से मिले भाजपा नेता, लगायी मदद की गुहार

0
111

नई दिल्ली/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे की की मौत के मामले ने दिल्ली में भी राजनैतिक हलचल मचा दी है। इस मुद्दे पर एक तरफ जहाँ भाजपा ने उत्तर बंगाल में 12 घन्टे का बंद रखा है तो वहीं दूसरी ओर मंगलवार को राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप की माँग की है। पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि बंगाल में दीदी के शासनकाल में जंगलराज चल रहा है। हम चाहते हैं कि विधायक देबेंन्द्र नाथ रे की मौत के मामले की निष्पक्ष जाँच हो। बंगाल की किसी भी एजेंसी पर भरोसा करना मुश्किल है इसलिए आवश्यक है कि इस पूरे मामले की जाँच सीबीआई को सौंपी जाये। उन्होंने आगे बताया कि इस बाबत राष्ट्रपति से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी गयी है। बता दें कि इस दौरान केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि गत सोमवार को उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे का शव घर के पास रस्सी से लटका हुआ मिला था। इस पूरी घटना को हत्या करार देते हुए भाजपा की तरफ से इसके लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया गया था। दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक मृतक विधायक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से संबंधित कोई तथ्य नहीं मिले है।

Advertisement