राज्य की स्थिति ‘चिंताजनक’, गृहमंत्री को राज्यपाल ने दी जानकारी

0
134

कोलकाता : राज्य के मौजूदा हालातों को लेकर सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो राज्यपाल ने गृहमंत्री के समक्ष राज्य के मौजूदा हालातों को लेकर चिंता जाहिर की है। राज्य की कानून व्यवस्था, राजनैतिक व कोरोना के हालातों से उन्होंने अमित शाह को अवगत कराया।

बता दें कि अमित शाह से बैठक के पहले ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट के माध्यम से बताया था कि राज्य की चिंताजनक परिस्थिति पर चर्चा के लिए वे अमित शाह से मुलाकात करेंगे। राज्य के लोगों का कल्याण ही उनके लिए सबसे पहले मायने रखता है।

Advertisement