यूएई ने अपना पहला मंगल ग्रह मिशन ‘होप’ किया लाँच

0
223

अबू धाबी, एजेंसी : जापान के सहयोग से सऊदी अरब अमीरात (यूएई) ने अपना पहला मंगल ग्रह मिशन होप लाँच कर दिया है। सोमवार को जापान के तानेगाशिमा स्पेस सेंटर से यूएई ने अपना पहला अंतिक्ष मिशन लाँच किया। यूएई का ह मिशन मंगल ग्रह ’होप’ नाम से डब किा गा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के भारती समयानुसार सुबह 3:28 बजे यह मिशन लाँच किया गया। बता दें कि पहले 15 जुलाई को यह मिशन लाँच करने का निर्णय लिया गया था लेकिन खराब मौसम होने के कारण इसे टाल दिया गया था।

Advertisement