महानगर में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना

0
86

कोलकाता : रविवार की रात करीब सवा 8 बजे महानगर में जोरदार बारिश हुई। इस दिन शाम से ही आसमान में बादलों का डेरा और बिजली की चमक देखने को मिल रही थी। गर्मी का आलम भी काफी तेज था। ऐसे में बारिश के आगमन के संकेत को सच्चाई में तब्दील होने का इंतज़ार हर कोई कर रहा था। अंततः रात में बारिश का जोरदार आगमन हुआ और महानगर का मौसम सुहाना हो गया। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से बारिश की सूचना दोपहर में ही दी गई थी, जो रात में सही साबित हुई।

Advertisement