महानगर के और 2 स्टेडियम में बनाया जायेगा सेफ हाउस

0
120

कोलकाता : राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से कोलकाता में 2 और सेफ हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए महानगर के संतोषपुर स्थित किशोर भारती स्टेडियम एवं कस्बा स्थित गीतांजलि स्टेडियम को चिन्हित किया गया है। बता दें कि हल्के लक्ष्ण या बिना लक्ष्ण वाले रोगियों की देखभाल के लिए राज्य सरकार अब तक 106 सेफ हाउस स्थापित कर चुकी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में हर रोज कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैसे तो राज्य सरकार का दावा है कि राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में बेड्स की कमी बिल्कुल नहीं है लेकिन इसके बाद भी हर रोज बेड्स खाली नहीं होने के कारण मरीजों को अस्पताल में दाखिला नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसी स्थिति में सरकार की तरफ सेफ हाउस की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक उक्त सेफ हाउस में एक डॉक्टर्स, कुछ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भी व्यवस्था की जायेगी ताकि सेफ हाउस में मौजूद लोगों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा सके।

Advertisement