भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 24 हजार के करीब

0
251

संक्रमण के कुल मामले 9 लाख के पार

नयी दिल्ली : कोविड-19 का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। लॉकडाउन के दौरान संक्रमण के प्रसार की गति धिमी थी लेकिन अनलॉक-1 के लागू होने के बाद से ही संक्रमण की संख्या भी अनलॉक हो गई है, ऐसा जान पड़ता है। इस जानलेवा वाइरस ने भारत में मंगलवार की सुबह तक 23,727 लोगों की जान ले ली थी। वहीं नये संक्रमण के मामले एक बार फिर 28 हजार के आँकड़ें को लाँघ गए हैं। मंगलवार को 24 घंटे में संक्रमण के 28,498 नए मामले सामने आए थे, जिससे कुल मामले 9 लाख 6 हजार 752 पर पहुँच गए हैं। देशभर में इस जानलेवा वाइरस को मात देकर 5,71,459 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं 3,11,565 लोगों का इलाज अभी भी विभिन्न अस्पतालों में जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक करीब 63.02 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। आँकड़ों की मानें तो पिछले 24 घंटे में मारे गए 553 लोगों में सर्वाधिक 193 लोग महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में अभी तक सबसे अधिक 10,482 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है। इसके बाद क्रमशः दिल्ली (3,411), गुजरात (2,055) व तमिलनाडु (2,032) आदि राज्यों के नाम शामिल हैं।

Advertisement