भाजपा विधायक की मौत के मामले में 1 गिरफ्तार

0
177

उत्तर दिनाजपुर : हेमताबाद के विधायक देबेन्द्र नाथ रे की मौत के मामले में सीआईडी ने निलय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ मामूद अली की तलाश जारी है। बता दें कि गत सोमवार को उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेन्द्र नाथ रे का शव घर के पास रस्सी से लटका हुआ मिला था। इस घटना के बाद से बंगाल से लेकर दिल्ली तक राजनैतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जगह-जगह भाजपा का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। दूसरी तरफ सूत्रों के मुताबिक विधायक के कपड़े के पॉकेट से एक नोट भी बरामद किया था जिसमें निलय सिंह एवं मामूद अली के नाम का जिक्र था औऱ इन दोनों को विधायक की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था।

मामला सीआईडी के पास जाने के बाद से दोनों की तलाश जारी थी। इसी बीच निलय को मालदा से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मामूद अभी भी फरार बताया गया है। जानकारी के मुताबिक अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 302/34 के तहत मामला शुरू किया गया है। निलय इंग्लिशबाजार स्थित मकदपुर इलाके की निवासी बताया गया है। वहीं मामूद भी मालदा के चांचल थाना इलाके का रहने वाला है। फिलहाल सीआईडी उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Advertisement