बंगाल में शराब की बिक्री में दर्ज की गयी भारी गिरावट

0
146

कोलकाता : बंगाल में शराब की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब की बिक्री में कमी आने के कारण राजस्व भी 950 करोड़ रुपये से घटकर 350 करोड़ रुपये पहुँच गया है। पिछले 2 महीनों में शराब की ब्रिकी में भारी गिरावट दर्ज की गयी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद पूरे देश में ही शराब की दुकानें तकरीबन 40 दिनों तक बंद रही थी। वहीं जब छूट के साथ शराब की दुकानें दुबारा खुलने का ऑडर्र मिला था तो उस वक्त शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड स्थापित किया था। सिर्फ 10 घंटे में ही 100 करोड़ की शराब बिकने की खबर मिली थी। हालांकि पिछले 2 महीनों में शराब की बिक्री में कमी आयी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि शराब की बिक्री कम होने से सरकार को मिलने वाले उत्पाद शुल्क में भी तकरीबन 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गयी है।

Advertisement