बंगाल : मिड डे मील के मेन्यू में चावल-आलू के साथ शामिल होगा चना

0
82
प्रतिकात्मक चित्र

कोलकाता : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से भले ही पश्चिम बंगाल के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही विद्यार्थियों के पौष्टिक आहार का ध्यान रखते हुए सरकार ने मिड डे मील योजना का लाभ उसके लाभार्थियों तक पहुँचाने का बीड़ा उठाया हुआ है। अप्रैल महीने से विद्यार्थियों में 2 किलो आलू और 2 किलो चावल का वितरण किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त महीने से मिड डे मील के मेन्यू में चना को भी शामिल करने की योजना पर सहमति बन गई है। अगले महीने से विद्यार्थियों को चावल, आलू और साबुन के साथ मिड डे मील में 1 किलो चना भी प्रदान किया जाएगा। इस बाबत मिड डे मील के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने एक विज्ञप्ति जारी की है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मिड डे मील के मेन्यू में चना को कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से बात करके शामिल करने का निर्णय लिया गया है। राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग पर छोला (चना) की उपलब्धता को एमआर डीलर के पास सुनिश्चित करने का जिम्मा होगा। 1, 2 और 3 अगस्त से मिड डे मील का वितरण कार्य शुरू हो जाएगा।

Advertisement