बंगाल : उपाचार्यों के साथ बैठक को लेकर एक बार फिर राज्य व राज्यपाल में ठनी

1
185

कोलकाता : उपाचार्यों के बाथ बैठक की अनुमति नहीं मिलने के बाद एक बार फिर राज्य व राज्यपाल के बीच विवाद होता नजर आ रहा है। गुरुवार को राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में शिक्षा का स्तर घट रहा है। सबके पीछे राजनीति छिपी हुई है। शिक्षा व्यवस्था उचित नहीं होने पर यहाँ के बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं। बता दें कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को लेकर इससे पहले भी राज्यपाल ने असंतोष व्यक्त किया था। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो 15 जुलाई को राज्यपाल द्वारा सभी उपाचार्यों के साथ बुलायी गयी वर्चुअल मीटिंग को सरकार की तरफ से अनुमति नहीं मिली थी। इसके बाद से राज्यपाल ने राज्य सरकार की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।

गुरुवार को अपने पहले ही ट्वीट में राज्यपाल ने रोष व्यक्त किया। इसके बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि क्यों सरकार की तरफ से बैठक की अनुमति नहीं दी गयी? विद्यार्थियों को नुकसान हो रहा है, इस बात पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Advertisement