बंगाल : उत्तर दिनाजपुर में किशोरी से दुष्कर्म और हत्या मामले में बड़ा खुलासा

0
199

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि

किशोरी के प्रेमी का भी मिला शव!

उत्तर दिनाजपुर : जिले के चोपड़ा में रविवार को कथित तौर पर किशोरी से रेप और हत्या (Rape and Murder) के मामले को लेकर स्थानीय लोग हिंसक हो गए थे। हालांकि सोमवार को यह मामला पूरी तरह से पलट गया है। दरअसल, किशोरी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की बात को सिरे से नकार दिया गया है। रिपोर्ट में किशोरी की मौत की वजह जहर खाने को बताया गया है। रिपोर्ट में किशोरी के साथ मारपीट का भी जिक्र नहीं है। वहीं किशोरी के पास से जो मोबाइल फ़ोन बरामद हुआ था, जिसे किसी अभियुक्त फिरोज का बताया जा रहा था, उसका शव भी एक तालाब में मिला है। स्थानीय सूत्रों की मानें तो फिरोज, मृतका का प्रेमी था और अब यह सारा मामला लव सुसाइड पर केंद्रित हो गया है।

क्या था मामला
उल्लेखनीय है कि उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा स्थित कलागछ में एक लड़की का कथित तौर पर गैंगरेप और हत्या की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। मामले के सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कई वाहनों में आगजनी की घटना भी सामने आयी थी। तनाव बढ़ने के कारण पुलिस पर लाठी चार्ज एवं आंसू गैस छोड़ने की भी सूचना मिली थी। दूसरी तरफ भाजपा की तरफ से बताया गया था कि मृतका भाजपा बूथ प्रेसिडेंट की बहन थी। इस मामले को लेकर भाजपा ने तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया था लेकिन फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट तो भाजपा के दावे को झूठा करार करती दिखाई दे रही है। हालांकि अभी भी भाजपा अपने आरोपों पर ही अडिग नजर आ रही है। इस मामले में जब नयी आवाज के प्रतिनिधि ने भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल से बातचीत की तो उन्होंने तृणमूल पर ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया।

Advertisement