प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

0
122
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा

कोलकाता : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की तबीयत एक बार फिर खराब होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उन्हें कोलकाता के एक बेसरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार रात उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित किया गया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य बताया जा रही है। जानकारी के मुताबिक गत शुक्रवार को ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

वहीं सोमवार रात को उनकी तबीयत थोड़ी और बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में स्थानान्तरित किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सोमेन मित्रा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अस्पताल की तरफ से बताया गया है कि सोमेन मित्रा को सांस लेने में तकलीफ अभी भी है। हालांकि उनकी कोरोना की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अगर जरूरत पड़ी तो फिर से उनका कोरोना टेस्ट किया जायेगा। फिलहाल उनकी हालत स्थित है।

Advertisement