नेपाल के मंत्रालयों के बाहर टला बड़ा हादसा!

0
136

काठमंडू : नेपाल के सुदूरपश्चिम प्रांत में तीन मंत्रालयों व प्रांतीय विधानसभा के बाहर बम की सूचना से अफरा-तफरी का मौहाल पैदा हो गया। हालांकि समय रहते ही सुरक्षाबल सक्रिय हो गए और मौके पर बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर बमों को डिफ्यूज कर दिया। बता दें कि इस सूचना के बाद सक्रिय नेपाल पुलिस ने धानगढ़ी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है और तुरंत मौके पर बम निरोधक दस्ता बुला लिया गया। गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में नेपाल के धनुषा में एक बम विस्फोट हुआ था। इस घटना में 3 लोग मारे गए थे।

Advertisement