चीन के दुश्मन देशों की लिस्ट हो रही लंबी, बौखला रहा ड्रैगन!

0
160

नई दिल्ली : पिछले कुछ वर्षों में चीन के साथ कई देशों के रिश्तों में खटास बढ़ती दिखाई दी है। इनमें चीन की विस्तारवादी नीति, कोरोना वायरस, ट्रेड वार एवं हांगकांग का मुद्दा जैसी कई बड़े विषय शामिल हैं। ऐसा लग रहा है जैसे फिलहाल चीन कई परेशानियों से घिरा हुआ है और हालातों से ड्रैगन बोखला रहा है। चाहे अमेरिका हो या फिर ब्रिटेन और अस्ट्रेलिया या फिर भारत, सभी देश चीन से खासे नाराज नजर आ रहे हैं। बात अगर अमेरिका की हो तो चीन और उसके बीच का ट्रेड वाॅर बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा हांगकांग के मुद्दे ने चीन के प्रति अमेरिका की नाराजगी को और बढ़ा दिया है। जब से चीन ने हांगकांग में अपना राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू किया है तब से कई देशों के निशाने पर चीन आ गया है। इनमें ब्रिटेन एवं अस्ट्रेलिया जैसे देशों के नाम भी शामिल हैं। कनाडा ने इस मामले को लेकर चीन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

वहीं लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बाद तो ड्रैगन की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही हैं। गलवान घाटी में चीन सेना के जवानों के साथ हुए संघर्ष में भारत के 20 जवानों के शहीद होने की घटना के बाद से पूरे देश में चीन के प्रति गुस्सा है। ऐसे में सवाल लगातार खड़ा हो रहा है कि आखिर ड्रैगन क्या सोच रहा है और उसकी रणनीति क्या है?

Advertisement