खेल रत्न नामांकन वापस लिये जाने पर सामने आयी हरभजन की प्रतिक्रिया

0
193

मुंबई : अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का खेल रत्न नामाकंन वापस लिये जाने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी लेकिन अब खुद हरभजन ने इस मामले पर अपनी प्रतक्रिया देते हुए सब कुछ साफ कर दिया है। शनिवार को अपने सोशल साइट के माध्यम से उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद पंजाब सरकार से अपना राजीव गाँधी खेल रत्न अवार्ड का नामाकंन वापस लेने को कहा है। वे मानते हैं कि वे इस पुरस्कार के योग्य नहीं हैं।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्यारे दोस्तो! मेरे पास लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं और सभी का यही सवाल है कि पंजाब सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरा नामांकन वापस क्यों लिया। सच तो यह है कि मैं खुद इस पुरस्कार के योग्य नहीं हूँ क्योंकि इसके लिए पिछले 3 सालों का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन देखा जाता है। इसमें पंजाब सरकार की कोई गलती नहीं है। मैं अपने मीडिया के दोस्तों से निवेदन करता हूँ कि वे इस मामले में किसी तरह की अटकलें न लगायें।

Advertisement