कोलकाता पुलिस के सिविक वॉलिंटियर की कोरोना से मौत

0
96

कोलकाता : कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। कोरोना वॉरियर्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब तो कोरोना के कारण कोलकाता पुलिस के एक सिविक वॉलिंटियर की मौत का मामला भी सामने आया है। सूत्रों के अनुसार मृतक सिविक वॉलिंटियर का नाम सुब्रत दास है। वह कोलकाता पुलिस के ईस्ट ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुब्रत बेलेघाटा इलाके का रहने वाला था। कुछ दिनों पहले ही उसकी तबीयत खराब हुई थी। उसे बुखार व खाँसी था जिसके बाद उसकी कोरोना की जाँच की गयी। रिपोर्ट में पता चला कि सुब्रत कोरोना से पीड़ित है। उसे तुरंत बेलेघाटा आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहाँ पिछले 2 दिनों से उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी और आखिरकार रविवार को उसकी मौत हो गयी। वहीं लालबाजार सूत्रों की मानें तो पुलिस में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Advertisement