कोरोना : देश में 37,724 नये मामलों की पुष्टि

1
149

1 दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज हुए ठीक

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 37,724 नये मामलों की पुष्टि हुई है। नये मामलों के साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,92,915 पर पहुँच गई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई। वहीं बुधवार तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना को मात देकर 7,53,049 मरीज अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल एक दिन में सर्वाधिक 28,472 मरीज ठीक हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 28,732 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में 4,11,133 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और अभी तक 7,53,049 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में लगातार 7वें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नये मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे।

यह भी पढ़ें : कोरोना : कोलकाता में संक्रमण के आँकड़े 15 हजार के करीब, बंगाल में 24 घंटे में 2261 नये मामले

देश में कोरोना का आंकड़े
Advertisement