कांग्रेस ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया

0
307

जयपुर : राजस्थान के सियासी हलचल में मंगलवार को एक और रोचक मोड़ आ गया। कांग्रेस ने बगावती तेवर दिखाने वाले सचिन पायलट एवं 2 अन्य मंत्रियों को उनके पदों से हटा दिया है। पायलट को कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद के साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि सचिन पायलट के साथ ही विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को क्रमशः पयर्टन मंत्री व खाद्य आपूर्ति मंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। पायलट की जगह राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के नये प्रदेशा अध्यक्ष होंगे।

अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया


सचिन पायलट में ट्विटर पर अपना बायो बदला

पार्टी से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने अपने ट्विटर बायो में बदलाव किया। उन्होंने लिखा है, टोंक से विधायक। भारत सरकार के आईटी, दूरसंचार और कॉर्पोरेट मामलों के पूर्व मंत्री। कमीशंड अधिकारी, टेरिटोरियल आर्मी। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्विट करते हुए लिखा, सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

Advertisement