इशिता ने किया चंदननगर का नाम रोशन

0
149

हुगली : चंदननगर गंज बाजार इलाके की रहने वाली इशिता अग्रवाल ने आईएससी परीक्षा में अव्वल आकर चंदननगर का नाम रोशन कर दिया है। उसे बधाई देनेे वालों का तांता परीक्षा परिणाम घोषित होने वाले दिन से ही लगा हुआ है। इशिता को 3 विषयों में 100 में 100 अंक मिले हैं। इन विषयों में  इतिहास, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स शामिल हैं। उसने अंग्रेजी में 94 और हिंदी में 98 अंक प्राप्त किए हैं। 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वह चंदननगर सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की अव्वल छात्रा साबित हुई है। इशिता को 10वीं के परीक्षा में 96 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे।

Advertisement