इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने की खुशी इस तरह सेलीब्रेट करेंगी प्रियंका

0
160

मुंबई : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा 2020 में इस इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे करने जा रहीं हैं। इस बाबत प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने पर अपने करियर के 20 सबसे पड़े पलों को याद करने की बातें अपने फैंस से साझा कर रहीं हैं। आपकों बता दें कि मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका ने 20 साल पहले इस इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे और आज वे सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी एक जाना-माना नाम बन चुकीं हैं।

प्रियंका ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह कह रही हैं कि ये सेलिब्रेशन का वक्त है। 2020 में इस इंडस्ट्री में मेरे 20 साल पूरे होने जा रहे हैं। यह सब कैसे हुआ नहीं पता लेकिन आप सभी का समर्थन हमेशा मेरे साथ रहा। अब मैं अपना यह सफर आप लोगों के साथ शेयर करना चाहती हूँ। प्रियंका के इस मैसेज से उनके फैन्स काफी खुश हैं एवं उन्हें बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

Advertisement