अपने विद्यार्थियों और कर्मियों के लिए क्वारंटाइन सेन्टर बनाएगा ‘Aditya Academy Group of Schools’

0
165

कोलकाता : ‘Aditya Academy Group of Schools’ अपने बरसात कैंपस में अपने स्कूल के विद्यार्थियों और कर्मियों (Teaching and non-teaching staff) के लिए 20 बेड वाले क्वारंटाइन सेन्टर तैयार करेगा। यहाँ निःशुल्क भोजन, स्वास्थ्य परीक्षण और पर्सनल केअर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हाल ही में स्पोर्ट्स हिस्टोरियन बोरिया मजुमदार द्वारा आयोजित एक वेबिनार में Aditya Academy Group of Schools के चेयरमैन Anirban Aditya ने उक्त बातों की जानकारी दी। उन्होंने GNRC Hospital Barasat के साथ जुड़ाव की जानकारी दी, जिससे क्वारंटाइन सेन्टर से अस्पताल की तत्काल सेवा प्रदान की जा सके। यह भी बताया गया है कि कैंपस में मेडिकल संबंधी आपात सेवाओं के लिए एक एम्बुलेंस भी मौजूद रहेगा। Anirban ने कहा कि कैम्पस में CBSE बोर्ड व पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग द्वारा तय किए गए सभी SOPs का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Advertisement