अखबारों की कतरन! : डॉ.एस.आनंद

0
228
डॉ. एस. आनंद, वरिष्ठ साहित्यकार, कथाकार, पत्रकार, व्यंग्यकार

अखबारों की कतरन!

राजस्थान में शुरू है हाई बोल्टेज ड्रामा
बिना फुल स्टाप और कामा।
रक्षा मंत्री ने चीन को फटकारा
पाकिस्तान को ललकारा
पीका से निशाना साधा
वीर रस का सेतु बांधा
जवानों को खिलायी मिठाई
और उन्हें दिल से दी बधाई।
ओली की बुद्धि पर पड़ गया है ओला
या उन्होंने खा लिया भांग का गोला
वह राम का जन्मस्थान भूल गये हैं
शी जिनपिंग को पाकर फूल गये हैं।
जब एक दिन ये फटेंगे
तो केवल भारत-भारत रटेंगे
इधर जनता कोरोना से मर रही है
उधर दो पार्टियों में रस्सकशी चल रही है।
बिहार में एक नवनिर्मित पुल टूट गया
तेजस्वी कह रहे हैं सुशासन का भांडा फूट गया।
आगे की बातें कल बतायेंगे
हम फिर आपसे इसी जगह मिलने आयेंगे।
– डॉ.एस.आनंद

Advertisement