West Bengal : राज्यपाल के आरोप पर TMC MP ने कहा – ‘अंकलजी गुजरात में बैठे आपके बॉस यह काम अच्छा करते हैं’

0
11
सांसद महुआ मोइत्रा व राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता : राजभवन में आयोजित टी-पार्टी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की अनुपस्थिति से एक बार फिर राज्य सरकार एवं राज्यपाल के रिश्तों के बीच की दरार साफ-साफ नजर आयी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) भी इस बात से नाराज नजर आये। इसके अलावा राज्यपाल ने यह भी आरोप लगाया कि राजभवन की जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी यह कर रहा है उनको सजा मिलनी चाहिये।

अब इस मामले को लेकर तृणमूल सांसद Mahua Moitra का बयान सामने आया है। उन्होंने सबसे पहले ट्वीट कर राज्यपाल के कॉमन सेंस पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने लिखा कि ‘अगर राज्यपाल के पास कॉमन सेंस होता तो इस कोरोना काल में टी-पार्टी का आयोजन नहीं किया जाता।’ इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के आरोपों का भी जवाब दिया। तृणमूल सांसद ने आगे लिखा कि ‘अंकलजी अब दावा कर रहे हैं कि उनकी एवं राजभवन की जासूसी की जा रही है। मेरा विश्वास करें, यह काम आपके गुजरात में बैठे बॉस से बेहतर और कोई नहीं कर सकता।’

यह भी पढ़ें : West Bengal : राज्यपाल ने लगाया राजभवन की जासूसी किये जाने का आरोप

Advertisement