West Bengal : अब एक और कॉलेज की मेरिट लिस्ट में सनी लियोनी का नाम!

1
38
अभिनेत्री सनी लियोनी

कोलकाता : गुरुवार को कोलकाता (Kolkata) के आशुतोष कॉलेज के मेरिट लिस्ट में अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) का नाम रहने की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक और कॉलेज में ऐसी ही घटना सामने आयी है। जी हाँ, इस बार दक्षिण 24 परगना स्थित बजबज कॉलेज की वेबसाइट में प्रकाशित की गयी अंग्रेजी की मेरिट लिस्ट में कथित तौर पर सनी लियोनी का नाम होने की खबर मिली है। अगर मेरिट लिस्ट को ध्यान से देखा जाये तो 151 नंबर पर अभिनेत्री का नाम लिखा नजर आ रहा है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य के कॉलेजों पर सवाल खड़े कर दिये हैं कि आखिर यह हो क्या रहा है?

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आशुतोष कॉलेज की तरफ से इंग्लिश में बीए ऑनर्स में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गयी जिसमें टॉप पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम था। अभिनेत्री ने भी इस मामले में चुटकी लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी।

पूरी जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें खबर : Kolkata : कॉलेज की मेरिट लिस्ट में टॉप पर सनी लियोनी का नाम, अभिनेत्री ने ऐसे दी प्रतिक्रिया

Advertisement