West Bengal: अब अपनी बात रखने के लिए यूट्यूब चैनल का सहारा लेंगे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अब अपनी बात रखने के लिए यूट्यूब चैनल का सहारा लेंगे। राजभवन सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने साल 2020 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था लेकिन अब तक यह निष्क्रिय था। फिलहाल इस पर 329 सब्सक्राइबर्स हैं।

0
27
राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अब अपनी बात रखने के लिए यूट्यूब चैनल का सहारा लेंगे। राजभवन सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने साल 2020 में अपना यूट्यूब चैनल बनाया था लेकिन अब तक यह निष्क्रिय था। फिलहाल इस पर 329 सब्सक्राइबर्स हैं।

राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चैनल को फिर से सक्रिय किया जाए। वह वीडियो रिकॉर्ड कर इस पर डालेंगे। राज्यपाल की सभी बैठकें और वीडियो कॉन्फ्रेंस समेत प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि सब यूट्यूब चैनल के जरिए जारी किये जाएंगे।

दरअसल ट्विटर पर वीडियो की समय सीमा सीमित है इसीलिए राज्यपाल ने यूट्यूब चैनल का सहारा लिया है। राजभवन सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में संवैधानिक संकट और लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल लगातार यूट्यूब पर वीडियो डालने वाले हैं। उनका मुख्य मकसद राज्य की जनता से सीधे मुखातिब होना रहेगा। माना जा रहा है कि इससे राज्य सरकार की परेशानियां और अधिक बढ़ सकती हैं।

Advertisement