West Bengal : अम्फान की क्षतिपूर्ति के लिए 2 दिनों में आये साढ़े 5 लाख से ज्यादा आवेदन!

0
20

कोलकाता : अम्फान की क्षतिपूर्ति राशि को लेकर बंगाल (West Bengal) में काफी हंगामा देखने को मिला था। राशि नहीं मिलने के आरोप में जगह-जगह लोगों ने विरोध प्रर्दशन भी किया था। स्थिति को देखते हुए राज्य के लोगों के लिए एक बार फिर आवेदन करने का दरवाजा सरकार ने खोल दिया था। गत 6 व 7 अगस्त को फिर से आवेदन करने की तारीख तय की गयी थी। सूत्रों की मानें तो इन 2 दिनों में अम्फान सहायता राशि के लिए साढ़े 5 लाख से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि पूर्व मेदिनीपुर व उत्तर 24 परगना से सबसे ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं। पूर्व मेदिनीपुर से 2 लाख एवं उत्तर 24 परगना से डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा एवं हुगली से भी आवेदन मिला है। सूत्रों का कहना है कि आगामी 14 अगस्त को उक्त आवेदनों की जाँच के बाद प्राथमिक तालिका जिला के सभी बीडीओ एवं निगम व नगरपालिका कार्यालयों में सूची भेज दी जायेगी।

यह भी पढ़ें : 20 हजार रुपये की कमी से कोरोना मरीज की गयी जान!

Advertisement