कोलकाता : शुक्रवार को सातवें कन्याश्री दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि कन्याश्री योजना ने बंगाल (West Bengal) की 67 लाख लड़कियों को सशक्त बनाया है। इस योजना की शुरुआत साल 2013 में की गयी थी। सीएम ने कहा है कि लड़कियाँ हमारा गौरव है , देश के लिए पूँजी हैं। बता दें कि कन्याश्री योजना पश्चिम बंगाल सरकार की एक बालिका छात्रवृत्ति योजना है। इस योजना के तहत सरकार 18 वर्ष की आयु में पहुँचने पर बालिका को 25,000 रुपए की वित्तीय सहायता देती है। सरकार 18 वर्ष की आयु तक बालिकाओं को सालाना छात्रवृत्ति प्रदान करती है। ममता सरकार को वर्ष 2017 में कन्याश्री योजना के लिए संयुक्त राष्ट्र ने जनसेवा सम्मान से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Kolkata : कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेंगी CM
Advertisement