West Bengal : राज्यपाल ने लगाया राजभवन की जासूसी किये जाने का आरोप

0
36
राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि राजभवन की जासूसी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कैसे हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजभवन में सर्विलांस को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि जो भी इसमें शामिल हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिये। इस मामले को देखते हुए सर्विलांस से जुड़ी एक सूची भी राजभवन ने तैयार की है। साथ ही जाँच की शुरुआत कर दी गयी है। सच्चाई सामने आना आवश्यक है।
सूत्रों की मानें तो किसी का नाम लिये बिना उन्होंने कड़े शब्दों में कहा है कि राजभवन को लेकर इस तरह की घटना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो भी इसके पीछे है उसे सजा मिलनी चाहिये।

यह भी पढ़ें : Kolkata Police ने Share किया धोनी का 3 साल पुराना वीडियो

Advertisement