Independence Day पर West Bengal को मिली 2 स्वर्ण पदक की सौगात

0
43

Pencak SILAT virtual Tournament 2020 में Raja Das और Parinita Manna ने बढ़ाया देश का मान

कोलकाता : 15 अगस्त को 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) को 2 स्वर्ण पदक का सौगात मिला है। PERSILAT (PENCAK SILAT HEADQUARTERS) की ओर से कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए पहली बार Ministry of Sports, Indonesia के सहयोग से International Pencak SILAT virtual Tournament का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में बंगाल की मिट्टी में जन्में और भारत को इस खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले Raja Das और Parinita Manna ने स्वर्ण पदक जीतकर पश्चिम बंगाल और भारत को स्वतंत्रता दिवस को वृहद अंदाज में सेलिब्रेट करने का अवसर दिया। Raja Das (Tunggal Event) ने Senior Category Male और Parinita Manna- (Tunggal Event) ने Pre-teen Category Female में यह उपलब्धि प्राप्त की है। इस प्रतियोगिता में Raja और Parinita के कोच MD. IQBAL, मैनेजर SUNIL SINGH और बंगाल कोच SANTOSH KUMAR JAISWARA का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में कुल 5 कैटगरी (सीनियर, जूनियर, प्री-जूनियर, प्री-टीन व अर्ली ऐज (5-8 वर्ष) थे, जिसमें 60 से अधिक देशों के 800 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहीं भारत से कुल 80 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से Raja और Parinita ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।

Advertisement