West Bengal : शिक्षा विभाग को Admission Process से जुड़े Update देने होंगे हर दिन

0
51

कोलकाता : सभी कॉलेजों को Admission से जुड़ी सभी जानकारियों को राज्य के उच्चशिक्षा विभाग के Portal ‘Banglar Uchchashiksha’ पर अपलोड करना होगा। 1 सितंबर से कॉलेजों में Admission Process शुरू होगा। कॉलेजों को हर दिन Admission लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या, SC, ST, OBC और दिव्यांग विद्यार्थियों की संख्या की विस्तृत जानकारी Upload करना होगा।

इससे पहले 18 अगस्त से 1 सितंबर के बीच में कॉलेजों को Portal पर सभी विषयों में अनुमोदित सीटों की संख्या, हर उपलब्ध कोर्स के लिए आधारभूत संरचना, अध्यापकों की संख्या, पढ़ाया जाने वाला कोर्स Self Financed है या सरकारी मदद से इसकी जानकारी भी देनी होगी। बताया जाता है कि इस वर्ष पहली बार हो रहा है जब सभी कॉलेजों पर शिक्षाविभाग केन्द्रीय तरीके से निगरानी कर रहा है और जानकारियों को सीधे शिक्षा विभाग को भेजने (पोर्टल पर अपलोड करने) के लिए कहा गया है। अब तक सभी कॉलेजों को Admission Process से जुड़े सभी तथ्यों को Affiliated विश्वविद्यालयों को ही भेजना पड़ता था। विश्वविद्यालय बाद में उस जानकारी या डाटा को शिक्षा विभाग के पास भेज देता था।

यह भी पढ़ें : Corona के मद्देनजर State Govt का अहम निर्णय, comorbid मरीजों का होगा सर्वे

Advertisement