West bengal : फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा का निर्णय इसी सप्ताह!

0
26
पार्थ चटर्जी, शिक्षा मंत्री, पश्चिम बंगाल

कोलकाता : राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के अंतिम सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर निर्णय इसी सप्ताह में आ सकता है। शिक्षा विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Parth Chatterjee) राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के उपाचार्यों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इसके बाद संभव है कि राज्य सरकार फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा के संबंध में कोई अंतिम निर्णय जारी कर दें। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कोरोना की वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर सितंबर माह में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा था कि दुर्गापूजा से पहले (अक्टूबर माह में) ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में परीक्षा ली जा सकती है।

शिक्षा विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विभाग कई मुद्दों पर सोच-विचार कर रहा है जैसे परीक्षा किस पद्धति से ली जाएगी? कितने अंकों की परीक्षा होगी? इन सब मुद्दों पर सोमवार को शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी राज्य के सभी उपाचार्यों के साथ बात करेंगे जिसके बाद मुख्यमंत्री के अनुमोदन से यूजीसी के पास अक्टूबर माह में परीक्षा करवाने को लेकर अर्जी भेजी जाएगी। वहीं गत 27 जून को राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशिका के आधार पर ही जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू), प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय, मौलाना अबुल कलाम टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (मकाउट), विद्यासागर विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस बारे में जेयू के वीसी प्रो. सुरंजन दास का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को तो मान्यता देनी ही होगी। जेयू के सभी अध्यापकों, कर्मचारियों, अधिकारियों व विद्यार्थियों समेत सभी स्टेक होल्डरों के साथ बात की जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार के साथ भी बात की जाएगी जिसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Kolkata Airport और मस्जिद प्रबंधन के बीच बातचीत के रास्ते खुले

हमारे Facebook Page को Like और Follow कर हमारे साथ जुड़ें

Advertisement