माकपा नेता मो. सलीम कोरोना Positive

1
44


कोलकाता : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य व पूर्व सांसद मो. सलीम के कोरोना Positive होने की पुष्टि हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माकपा के वरिष्ठ नेता सलीम को इलाज के लिए महानगर के ई. एम. बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनसे मुलाकात करने वालों में शामिल आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान क्वारंटाइन हो गए हैं। बाबुल और सौमित्र ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।

गृहमंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि वे 20 जुलाई को दिल्ली में शाह से मिले थे। वहां लौटने के बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। 24 जुलाई को उन्होंने अपना कोविड टेस्ट भी करवाया था, जिसका रिजल्ट निगेटिव आया था। वे स्वस्थ हैं।

Advertisement