West Bengal : कोरोना संक्रमण के मामले 81 हजार के करीब, 24 घंटे में 2,752 नये मामलों की पुष्टि

3
27

बिते 24 घंटे में रिकॉर्ड 54 लोगों की मौत, 2,066 हुए स्वस्थ

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस के संक्रमण की तेजी जारी है। मंगलवार को एक बार फिर राज्य में संक्रमण के नये मामलों ने 2,700 से ऊपर छलांग लगाई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बिते 24 घंटे में नये संक्रमण के 2,752 मामले दर्ज हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल मामला 80,984 पर पहुँच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 54 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को राज्य में 53 लोगों की मौत हुई थी। अर्थात पिछले 2 दिनों में 107 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार हो चुके हैं। इसके साथ ही मंगलवार को राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आँकड़ा 1,785 पर पहुँच गया है।

पिछले 24 घंटे में 2,066 लोग स्वस्थ भी हुए हैं, जो राहत की बात है। पश्चिम बंगाल में मंगलवार तक स्वस्थ होने वाले लोगों का आँकड़ा 56,884 पर पहुँच गया है। यह लोगों के स्वस्थ होने का दर मंगलवार को 70.24% दर्ज हुआ है। मंगलवार तक राज्य में कोरोना का 22,315 सक्रिय मामले थे।

यह भी पढ़ें : Corona : देश में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने दिया संक्रमण को मात, 24 घंटे में 52,050 नये मामले, 803 की मौत

कोलकाता में मंगलवार को 719 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई, जिसके बाद यहाँ कुल मामलों की संख्या 24,537 पर पहुँच गई है। यहाँ 16,966 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैँ। जबकि 835 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है। मंगलवार तक यहाँ सक्रिय मामलों की संख्या 6,736 थी।

पश्चिम बंगाल के जिलों में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर

Advertisement