West Bengal Corona Update : 24 घंटे में संक्रमण के 18,802 नये मामले दर्ज, 19 की मौत

0
24

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 18,802 नये मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल मामला 17,30,759  हो गया है। वहीं इस जानलेवा वायरस ने एक दिन में 19 और लोगों की जान लेकर मौत के आंकड़े को 19,883 पर पहुँचा दिया है। शनिवार को यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 62,055 दर्ज की गई है।

हालांकि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना को मात देकर 8,112 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद यहां स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 16,48,821 हो गया है। डिस्चार्ज रेट 95.27% है।

शनिवार को जारी आंकड़ों में कोलकाता में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7,337 नये मामलों की पुष्टि हुई है। कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना जिला है, जहां 24 घंटे में 3,286 मामले दर्ज हुए हैं।

जिलों का आंकड़ा देखें –

Advertisement