West Bengal : Containment Zone की संख्या 2300 के करीब, कोलकाता में घटी, यहाँ देखें सभी जिलों की सूची

0
24

कोलकाता : राज्य में हर रोज कोरोना (Corona) के रिकॉर्ड मामले दर्ज हो रहे हैं। कोलकाता (Kolkata) में भी कोरोना का आँकड़ा तेज गति से बढ़ रहा है। हालांकि इन सबके बीच कोलकाता में कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की संख्या घट रही है। जी हाँ, कोलकाता में कंटेनमेंट जोन की संख्या घटकर 20 हो गयी है। दूसरी ओर राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 2300 के करीब पहुँच चुकी है। सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन नदिया जिला में चिन्हित हुए हैं। यहाँ 396 कंटेनमेंट जोन चिन्हित हो चुके हैं। इसके बाद पूर्व बर्दवान में सबसे ज्यादा यानि 365 कंटेनमेंट जोन चिन्हित हुए हैं। आश्चर्य की बाय यह है कि अब तक पश्चिम बर्दवान में एक भी कंटेनमेंट जोन चिन्हित नहीं हुआ है जबकि यहाँ भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

एक नजर कोलकाता के कंटेनमेंट जोन पर

एक नजर राज्य के सभी जिलों में चिन्हित कंटेनमेंट जोन पर

यह भी पढ़ें : Corona चिकित्सा के इक्विपमेंट्स खरीदने में भी घोटाला! जाँच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन

Advertisement