कोलकाता : सितंबर में होने वाले जेईई (JEE) और नीट (NEET) की परीक्षा का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) लगातार विरोध कर रही है। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) की एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद जेईई और नीट की परीक्षा को लेकर जिस तरह केंद्र सरकार अपने रवैये पर अड़ी हुई है, वह कोविड संकट को और बढ़ायेगा। परीक्षा को लेकर केन्द्र राजनीति कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार अक्टूबर में दुर्गा पूजा से पहले कॉलेज और विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के फायदे और नुकसान पर विचार कर रहा है। इस बाबत शिक्षा मंत्री से भी बात की गयी है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी हुई है। इस महामारी के दौर में यह कदम छात्रों की जान को जोखिम में डाल सकती है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) सहित छह विपक्षी पार्टी राज्यों के मंत्रियों ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर कर कोविड-19 महामारी के बावजूद केन्द्र को नीट और जेईई की प्रवेश परीक्षायें आयोजित करने की अनुमति देने के आदेश पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें : सप्ताह में 3 दिन 6 शहरों से कोलकाता में उतर सकेगा विमान, पूरी जानकारी यहाँ…