West Bengal : मुख्यमंत्री ने केन्द्र से की JEE, NEET Exams स्थगित करने की अपील

2
48
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कोरोना (Corona) को देखते हुए केन्द्र से Joint Entrance Examination (JEE) एवं National Eligibility cum Entrance Test (NEET) को स्थगित करने की अपील की है। इस बाबत सोमवार को उन्होंने ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि ‘पिछली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान भी मैंने यूजीसी गाइडलाइन्स के तहत सितंबर के अंत में परीक्षा लेने की बात का विरोध किया था। अब देश के शित्रा मंत्रालय के निर्देश पर JEE व NEET की परीक्षा सितंबर में होगी। मैं फिर एक बार केन्द्र से अपील करती हूँ कि वर्तमान स्थिति का आकलन करें एवं स्थित सामान्य होने तक परीक्षाओं को स्थगित किया जाये। विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है।’

उल्लेखनीय है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से गत जुलाई महीने में उक्त 2 परीक्षाओं को लेकर विज्ञप्ति जारी की गयी थी। जिसके बाद कोरोना एवं विद्यार्थियों की असुरक्षा को देखते हुए कुछ अभिभावकों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उक्त मामले को यह कहकर खारिज कर दिया था कि छात्रों का साल बर्बाद नहीं किया जा सकता और परीक्षा लेने के मामले में हरी झंडी दे दी थी। इसी के तहत गत 21 अगस्त को एक विज्ञप्ति जारी की गयी, जिसमें कहा गया कि आगामी 1 सितंबर से 6 सितंबर तक JEE (MAIN) एवं JEE (Advanced) की परीक्षा 27 सिबंतर को होगी। वहीं NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें : Corona : West Bengal में 24 घंटे में रिकॉर्ड नये मामले

Advertisement