West Bengal: फिर राजभवन में तलब किए गए मुख्य सचिव

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव (सीएस) एचके द्विवेदी को फिर से तलब किया है।

0
33
राज्यपाल जगदीप धनखड़

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव (सीएस) एचके द्विवेदी को फिर से तलब किया है। राज्यपाल ने उन्हें 31 जनवरी को राजभवन में बुलाया है। राज्यपाल ने मुख्य सचिव से झाड़ग्राम जिले में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को जाने से पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर जानकारी मांगी है।

सूत्र के अनुसार जगदीप धनखड़ ने मुख्य सचिव को चौथी बार तलब किया है। शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखे एक पत्र में कहा था कि उन्हें झाड़ग्राम में निताई जाने से रोका गया था, जहां 11 साल पहले गोलीबारी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए वह जा रहे थे। इससे पहले भी राज्यपाल ने मुख्य सचिव को घटना की जानकारी लेने के लिए तलब किया था लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे।

इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष को उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित किया गया है। बार-बार बुलाए जाने के बावजूद मुख्य सचिव नहीं आते हैं और ना ही जानकारी दी जाती है। जिस तरह से यहां लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है, वह राज्य में कानून के बजाय शासक के शासन का संकेत है।

Advertisement