West Bengal में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के लिए कैलाश विजयवर्गीय ने दिया बड़ा बयान, जानें यहाँ

0
38
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)

कोलकाता : आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार के लिए बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) की प्रतिक्रिया सामने आ गयी है। सूत्रों के मुताबिक विजवर्गीय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी किसी को भी मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यों के बल पर यह चुनाव लड़ा जायेगा।

भाजपा अगर सत्ता में आती है तो फिर केन्द्रीय नेतृत्व से परामर्श के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला लिया जायेगा। पूछे जाने पर बंगाल में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी किस नाम पर विचार कर रही है, विजयवर्गीय ने कहा कि इसका जवाब समय देगा। फिलहाल पार्टी का लक्ष्य बंगाल विधानसभा में 294 सीटों में से 220-230 सीटें जीतना है। जैसे लोकसभा में हमनें अपना लक्ष्य हासिल किया था, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपना लक्ष्य जरूर पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें : Cab Service में डिस्काउंट देने के नाम पर ठगी, कोरोना वॉरियर्स को बनाया जा रहा निशाना

Advertisement