West Bengal : विश्वभारती यूनिवर्सिटी में तोड़फोड़ को लेकर भाजपा सांसद ने CM ने को लिखा पत्र

0
34
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)

कोलकाता : बीरभूम के विश्वभारती यूनिवर्सिटी में हुई तोड़फोड़ की घटना को लेकर बुधवार को कोलकाता (Kolkata) में भाजपा का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इतना ही नहीं भाजपा सांसद डॉ. सुभाष सरकार ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की माँग की है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को राज्य भाजपा कार्यालय से जोड़ासाँकों ठाकुरबाड़ी तक भाजपा सांसद एवं अन्य कर्मियों की तरफ से रैली भी निकाली गयी। इस दौरान कई भाजपा समर्थकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की खबर मिली है। दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखी गयी चिट्ठी में कहा है कि जहाँ घटना घटी थी, पुलिस पास में ही थी लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी। वर्तमान स्थिति में अगर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जीवित होते तो उनका सिर भी शर्म से झुक जाता। उन्होंने इस घटना के खिलाफ बुद्धिजीवियों से भी आगे आकर विरोध करने कीअपील की है

Advertisement