West Bengal : राज्य में 1 सितंबर को मनाया जायेगा पुलिस दिवस – ममता बनर्जी

0
24
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फाइल फोटो)

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कोरोना (Corona) काल में पुलिस की भूमिका से काफी खुश हैं। इसीलिए उन्होंने ऐसे पुलिस कर्मियों को सम्मान देने के लिए बंगाल में 1 सितंबर को पुलिस दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दौर में पुलिस कर्मियों ने बेहतर काम किया है। उन्हें सम्मान देने के लिए 1 सितंबर को पुलिस दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस वेलफेयर बोर्ड का पुनर्गठन किया जायेगा। साथ ही पुलिस व आम जनता में बेहतर समन्वय हो, इस पर भी फोकस किया जायेगा। जिलों में भी पुलिस को बेहतर आधारभूत ढ़ांचा मुहैया करने की दिशा में काम किया जायेगा। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों की ग्रेडेशन की व्यवस्था में भी सुधार किया जायेगा, ताकि महिला पुलिसकर्मियों को भी प्रमोशन का बराबर का मौका मिले।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कोरोना काल में अच्छा काम करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने की भी बात कही।

अब ट्रांसजेंडरों को भी मिलेगी राशन कार्ड की सुविधा

मुख्यमंत्री ने ट्रांसजेंडरों के लिए भी राशन कार्ड की व्यवस्था करने की घोषणा की है, ताकि उन्हें भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें : Kolkata : अब एक फोन पर आपके ही इलाके में ही मिल जाएगी चिकित्सकीय सलाह, पूरी जानकारी यहाँ

Advertisement