West Bangal : राजभवन में राज्यपाल-मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

0
41

कोलकाता : यूँ तो हर बार राज्यपाल एवं राज्य सरकार के बीच विवादों का सिलसिला जारी रहता है लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) के साथ बैठक की खबरें सामने आने से राजनैतिक गलियारे मे चर्चाएँ एक बार फिर शुरू हो गयी है। दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री राजभवन पहुँची। फिर कुछ देर राज्यपाल के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री निकल गयीं। भले ही यह कहा जा रहा हो कि यह एक औपचारिक बैठक थी लेकिन राजभवन सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।

बता दें कि कोरोना, पुलिस प्रशासन एवं अन्य कई मामलों को लेकर हमेशा राज्यपाल एवं राज्य सरकार के बीच विवाद नजर आता है। लेकिन शनिवार को इस बैठक को लेकर चर्चाएँ फिर से शुरू हो गयीं हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार की शाम राजभवन में चाय पर अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री का नाम भी शामिल है। हालांकि किसी कारणवश मुख्यमंत्री शाम को राजभवन नहीं जा सकती थीं, इसीलिए सुबह को ही उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर ली।

यह भी देंखे : Independence Day : इस अवसर पर इन गानों का सानी नहीं

Advertisement