दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन खत्म, नाइट कर्फ्यू अब भी जारी

दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाने के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को एक और बड़ी राहत देते हुए ऑड ईवन का नियम भी खत्म कर दिया गया है।

0
40
Delhi Weekend Curfew

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में लगाए गए व्यवसायिक प्रतिबंधों में बड़ी ढ़ील दी गई है। एक अहम फैसले में दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाने के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को एक और बड़ी राहत देते हुए ऑड ईवन का नियम भी खत्म कर दिया गया है।

आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें सिनेमा हाल, बार और रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। राज्य के सरकारी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे। वहीं शादी विवाह जैसे समारोह में 200 व्यक्तियों अनुमति की दी गई है। हालांकि दिल्ली में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) अभी भी जारी रहेगा लेकिन शिक्षण संस्थान खोले जाने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

बाजार में दुकानों पर सम विषम संख्या के आधार पर खुलने जैसे उपाय वापस लिए जायेंगे और पहले जैसे ही सभी दुकानें खुल सकेंगी। डीडीएमए ने शिक्षण संस्थानों, स्कूलों को फिलहाल अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में कोविड -19 स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में आज बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसमें चर्चा हुई कि हालात बिगड़ने पर फिर से पाबंदियां लगाई जाएंगी। बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न प्रतिबंधों को हटाने पर जोर दिया ताकि व्यापारियों और व्यापारिक समुदाय को राहत मिले। डीडीएमए की ओर से आदेश जारी होने के बाद ही बदलाव लागू होंगे। डीडीएमए आज शाम या शुक्रवार सुबह तक आदेश जारी कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने आज ही अपने बयान में कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की स्थिति नियंत्रण में है उन्होंने दावा किया है कि राज्य में आज कोरोना के नये मामले 5000 से भी कम आने की संभावना है। यहां कोरोना संक्रमण दर भी 10 फीसदी से कम रह सकती है।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर वीकेंड कर्फ्यू और ऑड- इवन के तर्ज पर दुकान खोलने का प्रतिबंध हटाने की मांग की थी जिसे उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि जब तक राज्य में स्थिति पूरी तरह सामान्य न हो जाएं इन पाबंदियों को जारी रखा जाए।

Advertisement