कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सितम्बर महीने में लॉकडाउन के तारीखों की घोषणा करने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कर सीमित संख्या में मेट्रो और लोकल ट्रेन चलाने की अनुमति दी थी। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) ने शुक्रवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को इस बाबत एक पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल सरकार का ऐसा मानना है कि राज्य में मेट्रो और लोकल ट्रेन की सेवा सोशल डिस्टेंसिंग और हेल्थ हाइजिन प्रोटोकॉल्स को मानते हुए सीमित संख्या में शुरू की जा सकती है। उन्होंने पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि मेट्रो व लोकल ट्रेन की सेवा के सुगम शुरुआत के लिए राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श किया जा सकता है।
Advertisement