कोलकाता : West Bengal State Council of Technical and Vocational Education and Skill Development ने 3 नये कोर्स शुरू करने की योजना बनायी है। इनमें से पहला रेस्पिटरी केयर असिस्टेंट (Respitory Care Assit.), दूसरा लिफ्ट असिस्टेंट कोर्स (Lift Assit. Course) और तीसरा साइबर सिक्योरिटी कोर्स (Cyber Security Course) है। 1. Respitory Care Assit.- यह Respitory Therepist के अधीन ही कार्य करते हैं। मरीज को कब चेस्ट मसाज देना है, कब ऑक्सीजन या नेबुलाइजर देना है, इन सब कार्यों की जिम्मेदारी रेस्पिटरी थेरेपिस्ट पर होती है। इनके कार्य में ही सहायता असिस्टेंट करते हैं। इस कोर्स में दाखिले के लिए उच्च माध्यमिक या समकक्ष में जीवविज्ञान विषय का होना अनिवार्य है। न्यू टाउन स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ पॉल्मोकेयर एंड रिसर्च में यह कोर्स करवाया जाएगा। 2. Lift Assit. Course – इस कोर्स के तहत सिर्फ लिफ्ट चलाना ही नहीं बल्कि लिफ्ट की थोड़ी-बहुत मरम्मत करना भी सिखाया जाएगा। यह कोर्स 10वीं पास कर किया जा सकता है। बेलुड़ शिल्प मंदिर में यह कोर्स करवाया जाना है। 3. Cyber Security Course – साइबर धांधलियों को रोकने के लिए यह कोर्स करवाने के बारे में सोचा जा रहा है। इस कोर्स को भी इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने के बारे में विचार किया जा रहा है। बेहला पॉलीटेक्निक कॉलेज में यह कोर्स पढ़ाया जा सकता है।
W.B. Vocational Edu. Council ला रहा है 3 नये कोर्स
Advertisement