‘ओपन नेट्स विद मयंक’ के जरिये रू-ब-रू हुए विराट

0
40

कोलकाता : कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट पीच से लम्बे समय से दूर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) हाल ही में टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के शो ‘ओपन नेट्स विद मयंक’ के माध्यम से अपने फैंस से रू-ब-रू हुए। मयंक ने अपने शो में विराट से कई सवाल किए, जिसके विराट ने हमेशा की तरह बेहतरीन अंदाज में जवाब दिए। इस शो में मयंक ने विराट कोहली से खुद को 2018 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुनने के बारे में पूछा। कोहली ने सवाल का जवाब तो दिया लेकिन पहले मजाकिया अंदाज में मयंक से कहा, ‘अबे तूने मुझे अपनी तारीफ करने के लिए बुलाया है क्या? इसके बाद कोहली ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी बात यह है कि इंसान का खेल के प्रति रवैया कैसा है। कोहली ने कहा, ‘उदाहरण के तौर पर जब तुमने (मयंक) ओपनिंग की थी, हमने तुम्हारे साथ में हनुमा विहारी को भी ओपनिंग के लिए भेजा था। हमने विहारी को देखा था कि वह कैसे खेलते हैं। वह गेंद पर आगे आते हैं, वह बहादुर हैं और उन्हें अपने ऊपर भरोसा रहता है।’ कोहली ने यह भी कहा कि जो खिलाड़ी मुश्किल स्थिति में जाता है वह या तो अपना सिर ऊंचा करके आता है या कुछ सीख कर। कोहली ने मयंक से कहा कि उन्होंने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में खेलते हुए देखा था और वे जानते थे कि मयंक अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों को खेल सकते हैं।

मयंक ने कप्तान विराट कोहली से कई मजेदार सवाल किए। शो का पूरा वीडियो आपके लिए साझा किया जा रहा है।

Advertisement