ब्रह्मर्षि रक्षक प्रहरी मंच ओडिशा के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
264

ओडिशा : आश्विन मास के शारदीय नवरात्रि अष्टमी के अवसर पर ब्रह्मर्षि रक्षक प्रहरी मंच ओडिशा के तत्वाधान में जयंती व पुण्यतिथि समारोह एवं परिचर्चा सह ब्रह्मर्षि मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके तहत महामानव लंगट सिंह की 174वीं जयंती, राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 116वीं जयंती और स्वतंत्रता सेनानी सर गणेश दत्त सिंह जी की 81वीं पुण्यतिथि समारोह मनाई गई।

ओडिशा के विभिन्न स्थान के साथ-साथ कोलकाता, बिहार इत्यादि स्थानों से ब्रह्मर्षि भाई -बहन उपस्थित हुए। प्रांजल स्पोर्ट्स एकेडमी सिवान चैनपुर के अध्यक्ष सह हेड कोच ओमकार नाथ तिवारी और छात्रा समीक्षा को श्रीमद्भागवत गीता व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया।

मंच का सफल संचालन धीरज कुमार के द्वारा किया गया। समाज के विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोगो ने अपने विचारों जैसे बच्चों में नैतिक शिक्षा, अंतर्जातीय विवाह, रक्तदान सहयोग, परीक्षा सहयोग, रोजगार इत्यादि विषय प्रकाश डाला।

संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर कुमार शिवानांद ने प्रकाश डाला।

राज कुमार सिंह, जय सिंह, डॉ. ऋषि कुमार, डॉ अनिश सिंह, अनांद मोहन, पंकज चौधरी, नवीन सिंह समेत अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Advertisement