चीनी रिसर्चर टैंग जुआन अमेरिका की हिरासत में

0
35

वॉशिंगटन : चीन और अमेरिका के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। वहीं अमेरिका चीन के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रहा है। अब जो खबर सामने आयी है उसके मुताबिक चीनी रिसर्चर टैंग जुआन को अमेरिका ने हिरासत में लिया है। अमेरिका ने वीजा धोखाधड़ी मामले में पकड़ी गयी चीन से फरार रिसर्चर को बीजिंग द्वारा चलाये जा रहे जासूसी नेटवर्क का हिस्सा बताया है। अमेरिकी सरकार के अधिकारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए आरोप लगाता है कि बीजिंग अपने कूटनैतिक षड़यंत्र के तहत अमेरिका में जासूसी नेटवर्क चला रहा है। इस नेटवर्क का मकसद अमेरिकी यूनिवर्सिटी, रिसर्च सेंटरों व व्यापार से संबंधित सभी सूचनाओं को चुराना है। अधिकारी का यह भी कहना है कि मिलिट्री वर्दी में होने के बाद भी टैंग जुआन ने सेना से संपर्कों की खबर को खारिज किया है।

Advertisement